बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल ही में बाकी सेलेब्रिटीज की तरह ही जिम और सलून के लिए निकल पड़ी हैं। हाल ही में उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया, उस दौरान वो सलून से ग्रूमिंग करवा कर निकली थीं। इस दौरान उनका जो वीडियो सामने आया उसमें लोगों को कुछ ऐसा दिखा, जिस पर सभी बुरी तरह नाराज हो गए। कई लोगों ने शिल्पा पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स तो यहां तक कहते दिखाई दिए कि ऐसे ही लोगों की वजह से COVID की तीसरे वेव बढ़ने लगेगी।
#ShilpaShetty #ShilpaShettyCorona